हिंदुओं पर हमलों को लेकर मुंबई भाजपा ने बांग्लादेश के उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा

By भाषा | Updated: October 20, 2021 20:13 IST2021-10-20T20:13:43+5:302021-10-20T20:13:43+5:30

Mumbai BJP submits memorandum to Bangladesh Deputy High Commission regarding attacks on Hindus | हिंदुओं पर हमलों को लेकर मुंबई भाजपा ने बांग्लादेश के उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा

हिंदुओं पर हमलों को लेकर मुंबई भाजपा ने बांग्लादेश के उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा

मुंबई, 20 अक्टूबर भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने बुधवार को बांग्लादेश के उप उच्चायोग के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों को उत्प्रेरित करने के लिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

लोढ़ा के साथ स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के नेता धनंजय पंडित और अन्य लोग थे।

लोढ़ा ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के बारे में जानने के बाद यहां के हिंदू आहत महसूस करते हैं। यह मुख्य रूप से घरेलू आतंकवादी संगठनों के कारण हो रहा है। वे अफवाहें फैला रहे हैं और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार को ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि ने कहा कि भारत के बांग्लादेश के साथ अच्छे संबंध हैं लेकिन हिंदुओं के इस तरह के उत्पीड़न का मतलब इन संबंधों का अंत होगा।

उन्होंने कहा, ''भारत में हिंदू संत बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai BJP submits memorandum to Bangladesh Deputy High Commission regarding attacks on Hindus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे