मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: मार्ग में पड़ने वाले पालघर के गांवों को एनएचएसआरसी से मिला धन
By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:54 IST2021-12-24T16:54:41+5:302021-12-24T16:54:41+5:30

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: मार्ग में पड़ने वाले पालघर के गांवों को एनएचएसआरसी से मिला धन
पालघर, 24 दिसंबर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (एनएचएसआरसी) ने मुंबई-अहमदाबाद ‘बुलेट ट्रेन’ के कॉरिडोर में पड़ने वाले पालघर के गांवों को विकास कार्यों के लिए 1.2 करोड़ रुपये दिये हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पालघर के जिलाधिकारी मानिक गुरसाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इन गांवों में विराथल खुर्द, हनुमान नगर, पाडघे, रोठे, अंबाडी, नागले, पोमान और चंद्रपाडा गांव शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह धन वितरण का पहला चरण है। और भी गांवों को यह धन मिलेगा। इसका उपयोग सड़कें बनाने, अध्ययन कक्ष बनाने, पंचायत शेड बनाने, पेयजल सुविधाएं देने आदि में किया जाएगा।’’
मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड कॉरिडोर या बुलेट ट्रेन परियोजना को भारत और जापान मिलकर बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।