मुंबई में चार मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

By स्वाति सिंह | Published: July 16, 2019 12:26 PM2019-07-16T12:26:42+5:302019-07-16T13:29:10+5:30

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चार मंजिला इमारत गिरने से सेना के सात जवानों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

Mumbai: A four-storey building has collapsed in Dongri area, 40 people are feared trapped | मुंबई में चार मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई में चार मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

Highlightsमुंबई के डोंगरी में टांडेल गली में मंगलवार को केसरबाई इमारत ढह गई। बारिश होने के कारण बचाव के काम में थोड़ी मुश्किल हो रही है बारिश होने के कारण बचाव के काम में थोड़ी मुश्किल हो रही है

महाराष्ट्र के मुंबई के डोंगरी में टांडेल गली में मंगलवार को केसरबाई इमारत ढह गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव का जारी है। लेकिन बारिश होने के कारण बचाव के काम में थोड़ी मुश्किल हो रही है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह‘केशरबाई बिल्डिंग’ सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गयी। 

उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 40-50 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। 

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चार मंजिला इमारत गिरने से सेना के सात जवानों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह इमारत नाहन-कुमारहट्टी सड़क पर स्थित थी जो रविवार शाम की भारी बारिश के बाद गिर गयी। इसमें एक रेस्त्रां भी था। अधिकारियों ने बताया कि सेना के सात जवानों और एक नागरिक का शव अब तक मलबे से बाहर निकाला गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह इमारत तय निर्देशों के अनुसार नहीं बनी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
 

English summary :
The Kesarabai building collapsed on Tuesday in the Tandel street in Dongri, Maharashtra. There are more than 40 people feared trapped in this. A team of National Disaster Response Force (NDRF) is present on the spot. Relief and rescue continues. But due to the rains, rescue work is getting some difficulty.


Web Title: Mumbai: A four-storey building has collapsed in Dongri area, 40 people are feared trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे