कोलकाता में हॉलीवुड फिल्म के प्रदर्शन के साथ दोबारा खुलेंगे मल्टीप्लेक्स

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:33 IST2021-08-04T20:33:08+5:302021-08-04T20:33:08+5:30

Multiplexes to reopen in Kolkata with Hollywood film screenings | कोलकाता में हॉलीवुड फिल्म के प्रदर्शन के साथ दोबारा खुलेंगे मल्टीप्लेक्स

कोलकाता में हॉलीवुड फिल्म के प्रदर्शन के साथ दोबारा खुलेंगे मल्टीप्लेक्स

कोलकाता, चार अगस्त देश की एक मल्टीप्लेक्स श्रृंखला कंपनी ने बुधवार को कहा कि छह अगस्त को सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर वह कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में हॉलीवुड की एक नई फिल्म रिलीज करेगी।

कोविड-19 दिशानिर्देशों के चलते तीन महीने बाद सिनेमाघर फिर खुलेंगे।

आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स श्रृंखला के क्षेत्रीय प्रमुख अमिताव गुहा ठाकुरता ने कहा कि शुक्रवार से उसके छह सिनेमाघरों में हॉलीवुड की नई फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ का प्रदर्शन किया जाएगा।

ठाकुरता ने कहा, “धीरे-धीरे हम कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बाकी 16 मल्टीप्लेक्स खोलेंगे।”

इन नियमों के तहत दर्शकों की संख्या के पचास प्रतिशत के साथ सिनेमाघर संचालित किये जाएंगे, ऑडिटोरियम को संक्रमण मुक्त किया जाएगा, बिना स्पर्श के टिकट देने की व्यवस्था की जाएगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मल्टीप्लेक्स चलाने वाली एक अन्य कंपनी एसवीएफ प्रोडक्शंस के प्रवक्ता ने कहा कि उनके सिनेमाघर 13 अगस्त से खुलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multiplexes to reopen in Kolkata with Hollywood film screenings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे