मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, पीएम मोदी ने कहा- उनका निधन मुझे पीड़ा देता है

By अनिल शर्मा | Updated: October 10, 2022 10:43 IST2022-10-10T10:35:54+5:302022-10-10T10:43:05+5:30

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने तस्वीरों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे दुख पहुंचा है, उनका उल्लेखनीय व्यक्तित्व था तथा एक जमीनी नेता के तौर पर उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती थी।

mulayam singh yadav death pm modi tweet he was rich in a unique personality | मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, पीएम मोदी ने कहा- उनका निधन मुझे पीड़ा देता है

मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, पीएम मोदी ने कहा- उनका निधन मुझे पीड़ा देता है

Highlightsमुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने तस्वीरों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट किया है।पीएम ने सपा नेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, उनका उल्लेखनीय व्यक्तित्व था तथा एक जमीनी नेता के तौर पर उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती थी।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को शोक जताया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जब हम अपने-अपने राज्यों (गुजरात एवं उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री थे, तब उनके साथ कई बार बातचीत का अवसर मिला।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने तस्वीरों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे दुख पहुंचा है, उनका उल्लेखनीय व्यक्तित्व था तथा एक जमीनी नेता के तौर पर उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती थी। पीएम ने कहा, जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

पीएम ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।

पीएम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा- श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Web Title: mulayam singh yadav death pm modi tweet he was rich in a unique personality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे