उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे मुकुल गोयल, एचसी अवस्थी की जगह लेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 30, 2021 22:03 IST2021-06-30T21:47:42+5:302021-06-30T22:03:34+5:30

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Mukul Goyal will be new Director General of Police of Uttar Pradesh will replace HC Awasthi | उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे मुकुल गोयल, एचसी अवस्थी की जगह लेंगे

बार्डर सिक्यारिटी फोर्स में एडीजी के पद पर तैनात थे।

Highlights गोयल वर्तमान में भारत सरकार में एडीशनल डीजी ऑपरेशन्स बीएसएफ के पद पर तैनात हैं।गोयल आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की जगह लेंगे।मुकुल गोयल यूपी पुलिस के महानिदेशक मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

लखनऊः सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को बुधवार को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गोयल वर्तमान में भारत सरकार में एडीशनल डीजी ऑपरेशन्स बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। गोयल आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस महानिदेशक एच. सी. अवस्थी की जगह लेंगे।

पुलिस महानिदेशक नियुक्त होने के बाद गोयल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था कायम रखना है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले गोयल का जन्म 22 फरवरी 1964 को हुआ था।

उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। गोयल उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। इनमें जालौन, मैनपुरी, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ शामिल हैं।

Web Title: Mukul Goyal will be new Director General of Police of Uttar Pradesh will replace HC Awasthi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे