मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनाः 1,500 रुपये राशि खाते में आते रहेंगे?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-कभी नहीं रोका जाएगा, विपक्ष अफवाह फैला रहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2025 12:20 IST2025-05-02T12:18:43+5:302025-05-02T12:20:29+5:30

नवी मुंबई से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनकी शिवसेना में शामिल हो गए।

Mukhyamantri Majhi Ladki Behan Yojana Deputy Chief Minister Eknath Shinde said amount Rs 1,500 keep coming account never be stopped opposition spreading rumour | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनाः 1,500 रुपये राशि खाते में आते रहेंगे?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-कभी नहीं रोका जाएगा, विपक्ष अफवाह फैला रहा

file photo

Highlightsसमूह का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) के पदाधिकारी रतन मांडवी ने किया।लाडकी बहिन कार्यक्रम कभी नहीं रोका जाएगा।वह होगा और जो संभव नहीं है वह नहीं होगा।

ठाणेः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महिलाओं के लिए राज्य सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ कभी खत्म नहीं की जाएगी। लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये धनराशि प्रति माह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत दिलाने में इसी योजना का योगदान रहा। शिंदे ने यह बात उस समय बोली जब नवी मुंबई से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनकी शिवसेना में शामिल हो गए।

इस समूह का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) के पदाधिकारी रतन मांडवी ने किया। शिंदे ने कहा, ‘‘लोग शिवसेना में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे विकास चाहते हैं।’’ कल्याणकारी योजनाओं पर चिंताओं को लेकर शिंदे ने कहा, ‘‘लाडकी बहिन कार्यक्रम कभी नहीं रोका जाएगा।’’

उन्होंने विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और नागरिकों से गलत सूचनाओं पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया। शिवसेना प्रमुख ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को पूरी तरह लागू करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम छपाई संबंधी गलतियों जैसी बहानेबाजी नहीं करेंगे। मैं जो आश्वासन देता हूं, वह होगा और जो संभव नहीं है वह नहीं होगा।’’

Web Title: Mukhyamantri Majhi Ladki Behan Yojana Deputy Chief Minister Eknath Shinde said amount Rs 1,500 keep coming account never be stopped opposition spreading rumour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे