Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, गाजीपुर में सख्त पहरा

By अंजली चौहान | Published: March 30, 2024 07:58 AM2024-03-30T07:58:00+5:302024-03-30T11:00:03+5:30

Mukhtar Ansari Funeral: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर, जिनकी 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, अंतिम संस्कार के लिए उनके निवास स्थान गाजीपुर लाया गया।

Mukhtar Ansari body reached Ghazipur mafia to be laid to rest today tight security arrangements | Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, गाजीपुर में सख्त पहरा

Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, गाजीपुर में सख्त पहरा

Mukhtar Ansari Funeral: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का शव पुलिस सुरक्षा के बीच गाजीपुर पहुंच गया है। जिसके बाद अंसारी के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया को दफनाए जाने का काम  किया जा रहा है। 

28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के कारण माफिया मुख्तार की मौत हो गई थी। गाजीपुर में अंसारी के आवास पर उसका शव पहुंचने के बाद आज उन्हें दफनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरने वाले 400 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शव ले जाने वाली एम्बुलेंस के साथ पुलिस वाहन भी थे।

गाजीपुर में शव शुक्रवार देर रात पहुंचने के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, "हमें कुछ देरी के बाद शव मिला, इसलिए अंतिम संस्कार आज रात नहीं किया जा सकता। यह कल सुबह किया जाएगा। मैं सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।"

इससे पहले दिन में बांदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर ले जाया गया। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद शाम 5.45 बजे गैंगस्टर का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ।

पुलिस ने कहा कि अंसारी के परिवार के दो वाहनों के साथ-साथ एम्बुलेंस के साथ 24 पुलिस वाहन काफिले में हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव ले जाने वाली एम्बुलेंस के अंदर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी की पत्नी और उनके दो चचेरे भाई मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई है।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने लोगों से मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि सभी को उनके अंतिम दर्शन का मौका मिलेगा। 

उन्होंने कहा, "अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से शिष्टाचार बनाए रखने का अनुरोध करता हूं..."

एसपी गाजीपुर ने कहा कि अनुष्ठान सुबह 10 बजे किया जाएगा और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा, "अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा। शव अभी उनके घर पर रखा गया है। पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।" इस बीच मऊ समेत आसपास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को अंसारी परिवार के आवास से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अंसारी के माता-पिता की कब्रें उसी कब्रिस्तान में हैं।

Web Title: Mukhtar Ansari body reached Ghazipur mafia to be laid to rest today tight security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे