मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की बढ़ाई गई सुरक्षा, टैक्सी ड्राइवर से पुलिस को मिली इनपुट, दो लोग पूछ रहे थे पता

By विनीत कुमार | Updated: November 9, 2021 08:39 IST2021-11-09T08:34:41+5:302021-11-09T08:39:00+5:30

मुंबई एक कैब ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी है कि दो लोग मुकेश अंबानी के घर के लोकेशन आदि के बारे में उससे पूछताछ कर रहे थे। उनके हाथ में एक बड़ा बैग था।

Mukesh Ambani Antilia security strengthened after taxi driver alerts phone to police | मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की बढ़ाई गई सुरक्षा, टैक्सी ड्राइवर से पुलिस को मिली इनपुट, दो लोग पूछ रहे थे पता

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल फोटो)

Highlightsमुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' की सुरक्षा बढ़ाई गई, मुंबई पुलिस ने सोमवार को दी जानकारी।पुलिस के अनुसार एक टैक्सी ड्राइवर ने सूचना दी थी कि दो लोग एंटीलिया के लोकेशन के बारे में पूछताछ कर रहे थे।टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को ये भी बताया कि उनके हाथ में एक बड़ा बैग था।

मुंबई: देश के सबसे अमीर शख्स और उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस को एक कैब ड्राइवर से मिली सूचना के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई है। कैब ड्राइवर ने दरअसल पुलिस को सूचना दी थी कि दो लोग मुकेश अंबानी के घर के लोकेशन आदि के बारे में उससे पूछताछ कर रहे थे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस इलाके के आसपास की सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस की ओर से सोमवार को ये जानकारी दी गई। इससे पहले इसी साल एंटीलिया के पास एक गाड़ी से विस्फोटक बरामद होने का मामला भी सामने आया था।

पुलिस ने सोमवार को मीडिया को बताया, 'हमें एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया कि दो लोग उससे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे थे।'

पुलिस के मुताबिक, 'दोनों शख्स पता पूछ रहे थे और उनके हाथ में एक बड़ा बैग था। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचना दी।' पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है और स्थिति पर सीनियर अधिकारियों की नजर है।

मुकेश अंबानी के घर के पास फरवरी में हुई थी सुरक्षा चूक

इसी साल फरवरी में एंटीलिया से कुछ मीटर की दूरी पर एक स्कॉरपियों गाड़ी में विस्फोटक मिले थे। गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें रखी थी। साथ ही मुकेश और नीता अंबानी के नाम एक चिट्ठी भी थी। बाद में ये बात सामने आई कि गाड़ी चोरी की गई थी। वहीं, जिसकी ये गाड़ी थी, उसकी भी हत्या हो गई थी।

इन मामलों में जांच अभी भी जारी है। इसमें एक पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का भी नाम सामने आया था। सचिन वाझे पर मुकेश अंबानी के घर के बाहर पाई गई गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या कराने का भी आरोप है।

एनआईए मामले की जांच कर रही है और ये बात भी सामने आई थी कि सचिन वाझे ने ही वह गाड़ी एंटीलिया के पास पार्क की थी।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार दुनिया के सबसे शानदार घरों में से एक में रहते हैं। एंटीलिया 27 मंजिला घर है। ये बिल्डिंग 400,000 वर्ग फुट में है और दक्षिण मुंबई के पॉश कंबाला हिल क्षेत्र में है।

Web Title: Mukesh Ambani Antilia security strengthened after taxi driver alerts phone to police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे