"देश के गद्दारों को, गोली मारो...", दिल्ली में मुहर्रम जुलूस में हिंसा के बाद थाने के बाहर लगे नारे

By अंजली चौहान | Published: July 31, 2023 09:25 AM2023-07-31T09:25:07+5:302023-07-31T09:29:59+5:30

दिल्ली के नागलोई में मुहर्रम के दौरान भीड़ ने पथराव किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Muharram violence in Nagloi Shoot the traitors of the country slogans raised outside police station after violence during Muharram procession in Delhi | "देश के गद्दारों को, गोली मारो...", दिल्ली में मुहर्रम जुलूस में हिंसा के बाद थाने के बाहर लगे नारे

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsदिल्ली के नागलोई में मुहर्रम के दौरान हिंसा भीड़ ने पुलिस पर पथराव कियाहिंसा के बाद कई लोगों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के बाहर नारे लगाए

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम जुलूस के दौराम हिंसा भड़क जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसा में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है।

वहीं, हिंसा के बाद अब थाने के बाहर भीड़ द्वारा 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' के नारे लगाए गए हैं। थाने के बाहर लोगों ने दंगाइयों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंसा के विरोध में नारेबाजी की। 

बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन लगभग आधे घंटे तक चला और इन नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 

दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के दौरान क्या हुआ?

गौरतलब है कि शनिवार शाम दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा भड़ग गई। इस हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। झड़पों के बाद, पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। 

पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब कुछ ताजिया जुलूस आयोजकों ने अपने जुलूस को पहले तय किए गए मार्ग से हटाने की कोशिश की।

डायवर्जन पर आपत्ति के बाद पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया। डीसीपी सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, इस पथराव में 6 पुलिस कर्मियों समते एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। 

हिंसा को लेकर तीन मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को हिंसा भड़कने के बाद रविवार को इस मामले में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और शनिवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित घटनाओं के वीडियो का विश्लेषण कर रही है।

अपराधियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। वहीं, पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ सड़क पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बना रही है। कई बसों के शीशे तोड़े गए हैं। 

Web Title: Muharram violence in Nagloi Shoot the traitors of the country slogans raised outside police station after violence during Muharram procession in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे