MSBSHSE Maharashtra HSC Board Result 2018: तैयारियां पूरी, कुछ घंटे बाद आएंगे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 30, 2018 10:03 IST2018-05-30T10:03:27+5:302018-05-30T10:03:27+5:30
MSBSHSE Maharashtra Board Result 2018: mahahsscboard.in महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) इस साल आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं (Maharashtra Board class 12th Result 2018) के रिजल्ट कुछ ही घंटो में जारी किया जाएगा। कक्षा 10वीं के छात्रों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। कक्षा 12वीं (HSC Result 2018) के लाखों छात्र अपने नतीजे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

MSBSHSE Maharashtra HSC Board Result 2018 | Maharashtra Board class 12th Result 2018
महाराष्ट्र, 30 मई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड ने कक्षा 12वीं (Maharashtra Board class 12th/plus two Result 2018) के रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। बस कुछ ही घंटे में बोर्ड के कार्यालय में अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉंफ्रेंस आयोजित किया जाएगा। इस प्रेस कॉंफ्रेस में महाराष्ट्र के राज्य शिक्षा मंत्री एमएसबीएसएचएसई बोर्ड 12वीं (MSBSHSE HSC Result 2018) के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (Maharashtra Board plus two result 2018) के नतीजे नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट Mahahsscboard.in पर अपलोड किया जाएगा। यहां से छात्र अपने रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार अभी करना पड़ेगा।
कई दिनों से था महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (HSC Result 2018) कक्षा के रिजल्ट का इंतजार
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी का गठन 1965 में हुआ। तब से एमएसबीएसएचएसई बोर्ड राज्य की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। साल 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (Maharashtra Board HSC/Class 12th) में लगभग 14 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्टेशन कराया था। 21 फरवरी से महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परीक्षाएं शुरू हुई और 20 मार्च को समाप्त हो गईं। साल 2016 में कुछ 86 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे। वहीं, 89 फीसदी छात्र साल 2017 में पास हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल लगभग 90 फीसदी छात्र पास हो सकते हैं।
बिना इंटरनेट के देखें MH HSC 12th के नतीजे
महाराष्ट्र बोर्ड MHHSC 12वीं के छात्र बीएसनल मोबाइल द्वारा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MHHSC लिखना है और उसके बाद 57766 नंबर पर भेज दें। कुछ देर बाद यह नतीजे आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
रिजल्ट देखने का सबसे आसान तरीका
1. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
2. लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर (ssc result 2018 & HSC Result 2018) का लिंक होगा।
3. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्र (MH HSC Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।