सांसदों और विधायकों को नहीं मिलना चाहिए ऊंचा वेतन और सुविधाएं: शांता कुमार

By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:59 IST2021-07-30T17:59:32+5:302021-07-30T17:59:32+5:30

MPs and MLAs should not get high salary and facilities: Shanta Kumar | सांसदों और विधायकों को नहीं मिलना चाहिए ऊंचा वेतन और सुविधाएं: शांता कुमार

सांसदों और विधायकों को नहीं मिलना चाहिए ऊंचा वेतन और सुविधाएं: शांता कुमार

धर्मशाला, 30 जुलाई हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सांसदों तथा विधायकों को वर्तमान में जो वेतन और सुविधाएं दी जा रही हैं, वह नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि देश में हर दिन करोड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “पेंशन बहुत ज्यादा है। ऐसे देश में जहां 19 करोड़ लोगों को रात में भूखे पेट सोना पड़ता है, उस देश के नेता और अधिकारियों को ऐसी सुविधाएं, वेतन और पेंशन नहीं दी जानी चाहिए। इसलिए मैं सामाजिक कार्यों के वास्ते दान देता हूं।”

कुमार ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ज्यादातर भ्रष्टाचार अमीर लोगों, अधिकारियों और नेताओं द्वारा किया जाता है।

उन्होंने कहा, “गरीब लोग सरकार और भगवान दोनों से डरते हैं इसलिए वे सब सहन करते हैं। देश में भ्रष्टाचार ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बहुत कम लोग पकड़े जाते हैं और उनमें से बेहद कम लोगों को सजा मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPs and MLAs should not get high salary and facilities: Shanta Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे