लाइव न्यूज़ :

MPPSC Prelims 2022: ‘क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए?’ विवादित सवाल के पूछे जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, 2 विशेषज्ञ हुए ब्लैकलिस्ट

By आजाद खान | Updated: June 22, 2022 07:54 IST

MPPSC Prelims 2022: इस पूरे विवाद पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा, 'कश्मीर भारत का गौरव है। यह सोचना भी बेहद आपत्तिजनक है कि यह (कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपना) पैसे बच सकता है। यहां तक ​​कि सही जवाब भी आपत्तिजनक है।'

Open in App
ठळक मुद्देराज्य सिविल सेवा कीा प्रारंभिक परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल पर बवाल हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है आरोपी विशेषज्ञों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। हालांकि आरोपी विशेषज्ञों को ब्लैकलिस्ट कर इस प्रश्न को भी रद्द कर दिया गया है।

MPPSC Prelims 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने दो विशेषज्ञों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जिन्होंने राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपे जाने वाले प्रश्न पूछे है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा में इन विशेषज्ञों ने कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपे जाने को लेकर एक सवाल पूछा था जिसमें दो विकल्प दिए गए थे। छात्रों को इन दोनों विकल्प में से एक सही प्रश्न चुनना था। 

ऐसे में केवल प्रश्न पर ही नहीं बल्कि इसके जवाब पर भी सवाल उठ रहे है। इस विवाद को लेकर कांग्रेस ने कई आपत्ति जताई है और आरोपी विशेषज्ञों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, एमपीपीएससी के तरफ से भी इस पर सफाई आई है। 

क्या है पूरा विवाद

जानकारी के मुताबिक, राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा में यह सवाल पूछा गया था कि ‘क्या कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय कर लेना चाहिए?’ इसके लिए दो जवाब दिए गए थे और छात्रों को इन जवाबों में से एक का चयन करना था। पहला जो जवाब दिया गया था वह यह था कि हां इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा और दूसरा नहीं ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी। कश्मीर को लेकर इस तरीके से सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश में बवाल खड़ा हो गया और इस पर कार्रवाई करते हुए पेपर सेट करने वालों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। 

इस तरह के प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों ने भी सवाल उठाए है। गौरतलब है कि इस प्रश्न का सही जवाब दो नंबर विकल्प है। बताया जाता है कि बवाल के बाद इस प्रश्न को रद्द कर दिया गया है। 

कांग्रेस ने जताई अपत्ति

इस मामले में कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। इस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपे जाने की बात कहना काफी आपत्तिजनक है। 

उन्होंने कहा, 'कश्मीर भारत का गौरव है। यह सोचना भी बेहद आपत्तिजनक है कि यह (कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपना) पैसे बच सकता है। यहां तक ​​कि सही जवाब भी आपत्तिजनक है। यह इसी तरह की मांगों को रोकने के बारे में नहीं होना चाहिए (अलगाव के लिए)...भारत के लोगों को बेहतर जीवन दें।' 

अजय यादव ने आरोपी दो विशेषज्ञों के खिलाफ कार्रवाई कर केस दर्ज करने की मां भी है। 

एमपीपीएससी ने क्या दी है सफाई

इस पूरे विवाद पर एमपीपीएससी ने सफाई पेश की है। आयोग के मीडिया कोऑर्डिनेटर रवींद्र पंचबाई ने बयान देते हुए कहा, 'मानदंडों के अनुसार, आयोग विशेषज्ञों के नामों का खुलासा नहीं कर सकता है, लेकिन दो विशेषज्ञों को आजीवन काली सूची में डाल दिया गया है। एमपीपीएससी ने अन्य आयोगों और उच्च शिक्षा विभाग को भी उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए लिखा है। हम उन संस्थानों को भी सूचित किया है जहां वे कार्रवाई करने के लिए काम कर रहे हैं।'

टॅग्स :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोगMadhya Pradeshकांग्रेसजम्मू कश्मीरभारतपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत