इन पांच स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे आसानी से बनाए पासपोर्ट

By भारती द्विवेदी | Published: July 8, 2018 06:09 AM2018-07-08T06:09:20+5:302018-07-08T06:09:20+5:30

नई दिल्ली, 8 जुलाई: हाल ही में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने 'माय पासपोर्ट सेवा' ऐप लॉन्च किया �..

mpassport seva app 5 simple login steps to apply or make passport | इन पांच स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे आसानी से बनाए पासपोर्ट

इन पांच स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे आसानी से बनाए पासपोर्ट

नई दिल्ली, 8 जुलाई: हाल ही में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने 'माय पासपोर्ट सेवा' ऐप लॉन्च किया था। अब लोग पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने के बजाए बस कुछ क्लिक में इस ऐप के जरिए अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। विदेश मंत्री द्वारा लॉन्च ये ऐप गूगल प्ले स्टोर में आपको आसानी से मिल जाएगा। 

पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर हर चीज मात्र कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके पूरा किया जा सकता है। अगर आप भी इस ऐप के जरिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहता तो आइए आपको उन पांच आसान स्टेप्स के बारे में बताते हैं। 

माय पासपोर्ट ऐप के जरिए कैसे करें अप्लाई

- अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर mPassportSeva ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद एेप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

- न्यू यूजर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप एेप में पासपोर्ट ऑफिस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन खुलते ही आपको वहां पर शहर, अपना नाम, जन्म की तारीख जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी। उसें भरें। 

-  जब आप सभी जानकारी भर देंगे तो आपके सामने सेम आईडी से लॉगइन या फिर अन्य आईडी से लॉग इन करने ऑप्शन आएगा। अब वहां आप अपना पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म कर दें। 

- यूजर से अब एक हिंट क्वेश्चन पूछा जाएगा। इसमें आप जहां पैदा हुए हैं, उस शहर का  नाम, पसंदीदा रंग, पसंदीदा खाना आदि जैसी जानकारी पूछी जाएगी।

- फिर यूजर को कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके दिए हुए मेल पर रजिस्ट्रेशन संबंधिल मेल आएगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: mpassport seva app 5 simple login steps to apply or make passport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे