मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:10 IST2021-09-10T22:10:13+5:302021-09-10T22:10:13+5:30

MP: Two youths died in Anuppur due to lightning | मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत

अनूपपुर (मप्र), 10 सितंबर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पौड़ी गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर हुई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान खेमकरण सिंह गौड़ (21) एवं रूप सिंह (19) के रूप में की गई है। ये दोनों मजदूर थे और ईंट-भट्टे पर काम करते थे।

अहिरवार ने बताया कि जब इन पर आकाशीय बिजली गिरी, उस वक्त ये दोनों ईंट के भट्टे के पास एक पेड़ के नीचे खड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Two youths died in Anuppur due to lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे