मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:08 IST2021-03-27T20:08:00+5:302021-03-27T20:08:00+5:30

MP: Tigress gives birth to four cubs in Panna Tiger Sanctuary | मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

पन्ना (मप्र), 27 मार्च मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में 10 वर्षीय एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।

पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया, ‘‘पन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में बाघिन टी-6 को प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से पन्ना लाया गया था। तब इसकी आयु लगभग 3 वर्ष थी और वह अब तक छह बार मां बनी है। इस बाघिन ने पन्ना में अब तक कुल 17 बाघ शावकों को जन्म दिया है।’’

उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने में इस बाघिन का विशेष योगदान रहा है।

शर्मा ने बताया कि बाघिन टी-6 और उसके चारों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

उन्होंने कहा कि यह शावक घास के मैदान में अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए हाल ही में कैमरे में कैद हुए। नवजात शावकों की आयु लगभग 2 से 3 माह है।

शर्मा ने बताया कि पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघों की कुल संख्या 70 से ऊपर जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Tigress gives birth to four cubs in Panna Tiger Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे