मप्र : अनूपपुर जिले में तीन स्कूली बच्चे कोविड-19 संक्रमित पाये गये, हालत स्थिर
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:05 IST2021-12-16T21:05:18+5:302021-12-16T21:05:18+5:30

मप्र : अनूपपुर जिले में तीन स्कूली बच्चे कोविड-19 संक्रमित पाये गये, हालत स्थिर
अनूपपुर (मप्र), 16 दिसंबर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 18 साल से कम उम्र के तीन स्कूली बच्चे कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। तीनों बच्चे अपने घरों में पृथक-वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
अनूपपुर की जिलाधिकारी सोनिया मीना ने इस बात की पुष्टि की कि तीन स्कूली बच्चे कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से दो बच्चे हाल ही में संक्रमित पाये गये जबकि तीसरा बच्चा बृहस्पतिवार को संक्रमित मिला है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी आमजनों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वायरस के लिए बनाये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसको गंभीरता से लें और मास्क जरूर पहनें, ताकि जिले को इस वायरस से सुरक्षित रखा जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।