मप्र: बालाघाट में पर्चे बांटकर तीन नक्सलियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई

By भाषा | Updated: December 21, 2020 19:11 IST2020-12-21T19:11:53+5:302020-12-21T19:11:53+5:30

MP: Three Naxalites threatened to avenge the death by distributing leaflets in Balaghat | मप्र: बालाघाट में पर्चे बांटकर तीन नक्सलियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई

मप्र: बालाघाट में पर्चे बांटकर तीन नक्सलियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई

भोपाल, 21 दिसंबर मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों ने पर्चे बांटकर धमकी दी है कि वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की मौत का बदला लेंगे।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ स्पेशल जोन समिति की ओर से बांटे गये इन पर्चों में कहा गया है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हमारे कॉमरेड शारदा, मंजेश एवं नंदा की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।

इन तीनों नक्सलियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मुठभेड़ में मार गिराया था। शारदा (25) को पिछले महीने मार गिराया गया और उस पर पुलिस ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि मंजेश (30) एवं नंदा (22) को पिछले साल जुलाई में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। ये तीनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।

पर्चे में कुछ कथित मुखबिरों को नाम लिखकर नक्सलियों ने धमकी दी है कि वे मौत की सजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

इसमें आगे लिखा गया है, ‘‘जनता की जन अदालत में मौत की सजा भुगतने को तैयार रहो।’’

इसी बीच, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि पुलिस को इस गतिविधि की जानकारी है।

उन्होंने कहा कि हम पहले से ही सतर्क हैं और इसके बाद बालाघाट में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Three Naxalites threatened to avenge the death by distributing leaflets in Balaghat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे