MP ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया
By निखिल वर्मा | Updated: April 9, 2020 16:18 IST2020-04-09T15:25:46+5:302020-04-09T16:18:58+5:30
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों में भी देखे जा रहे हैं. इंदौर में आज ही कोरोना वायरस के चलते एक डॉक्टर की मौत हुई है जबकि भोपाल में कई स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं.

लोकमत फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी इलाके में एक डॉक्टर और उसकी पत्नी सहित छह लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मरीजों को क्वारंटाइन और उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। संक्रमित लोगों में डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं। यह जानकारी होशंगाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी ने दी है। इससे पहले आज सुबह इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये 62 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई थी।
Six people including a doctor & his wife have been tested positive for #COVID19 in Itarsi area of Hoshangabad, Madhya Pradesh. The patients are in quarantine while their contacts have been placed under home quarantine: Hoshangabad Chief Medical Health Officer Dr Sudhir Jaisani pic.twitter.com/2TG3LgTYVe
— ANI (@ANI) April 9, 2020
इंदौर में शहर में इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 22 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।
उन्होंने कहा, " हमें संदेह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ने वाले डॉक्टर कोविड-19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान उसके संपर्क में आये होंगे। हम पता लगा रहे हैं कि वह इस संक्रमण की चपेट में कैसे आये थे।" प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से किसी डॉक्टर की मौत का संभवतः पहला मामला है।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के बुधवार शाम जारी बुलेटिन में शहर में कोविड-19 के जिन 40 नये मरीजों की जानकारी दी गयी थी, उनमें 62 वर्षीय डॉक्टर भी शामिल थे। बुलेटिन के मुताबिक 62 वर्षीय मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण थे। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे कोविड-19 के किस मरीज के संपर्क में आये थे।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कुछ दिन पहले बनाया गया था। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद बृहस्पतिवार सुबह दम तोड़ने वाले 62 वर्षीय डॉक्टर इस वीडियो में दावा कर रहे थे कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके घर में अपने परिवार के साथ बैठे हैं। इंदौर में अब तक कोरोना वायरस के 213 मामले सामने आए हैं।