मप्र : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी योजना से लिए गये रुपये, तीन निलंबित, प्राथमिकी दर्ज
By भाषा | Updated: August 30, 2021 14:32 IST2021-08-30T14:32:15+5:302021-08-30T14:32:15+5:30

मप्र : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी योजना से लिए गये रुपये, तीन निलंबित, प्राथमिकी दर्ज
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कम से कम 23 व्यक्तियों के कथित रूप से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित कल्याणकारी योजना से कथित रूप से 46 लाख रुपये से अधिक लिए जाने के मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरेन्द्र नारायण द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के बोहनाखैरी गांव में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर रुपए लिए जाने के मामले में ग्राम बोहनाखैरी के पंचायत सचिव राकेश चंदेल, ग्राम रोजगार सहायक संजय चौरे एवं भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी सुनील अधवान को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, इन तीनों के विरूद्ध चौरई थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने जैसे प्रकरण में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। अधिकारियों के अनुसार बोहनाखैरी गांव की आबादी 2800 लोगों की है। पिछले दो वर्षों में 106 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।