सांसद मीणा ने आंबागढ़ किले में आदिवासी सफेद झंडा फहराया

By भाषा | Updated: August 1, 2021 19:08 IST2021-08-01T19:08:28+5:302021-08-01T19:08:28+5:30

MP Meena hoisted tribal white flag at Ambagarh Fort | सांसद मीणा ने आंबागढ़ किले में आदिवासी सफेद झंडा फहराया

सांसद मीणा ने आंबागढ़ किले में आदिवासी सफेद झंडा फहराया

जयपुर, एक अगस्त मीणा समुदाय और हिंदूवादी संगठनों के बीच विवाद का केन्द्र बने आंबागढ़ किले पर भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने किले के चारों और तैनात भारी पुलिस बल को चकमा देकर रविवार तड़के आदिवासी सफेद झंडा फहरा दिया।

झंडा किले के पिछले हिस्से की एक रेलिंग (पैरापेट) पर फहराया गया जहां राज्यसभा सांसद लगभग एक दर्जन समर्थकों के साथ बारिश के दौरान पहाडियो पर टहलते हुए तडके पहुंचे थे।

मीणा द्वारा झंडा फहराने का वीडियो ओर फोटो जारी करने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और उन्हें अपने साथ वहां से लेकर चली गई।

पुलिस द्वारा किले से उन्हें ले जाने के बाद मीणा ने हालांकि ट्वीट के जरिये दावा किया कि उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से इनकार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे राज्यसभा सदस्य को वार्ता के लिये विद्याधर नगर पुलिस थाने लेकर गये थे जहां मीणा ने किले के अंदर स्थित शिव मंदिर में आदिवासी लोगो को पूजा करने की स्वीकृति सहित कुछ मांगें रखीं। किला क्षेत्र वन विभाग के तहत आता है।

जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि मीणा को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन उन्हें प्रतिबंधित वन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिये हिरासत में लिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि उन्होंने किले में प्रवेश नहीं किया और वह किले के पीछे वाली दीवार तक पहुंचे थे।

इससे पहले मीणा ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मुझे आंबागढ़ किले में गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

विद्याधर नगर पुलिस थाने में कुछ घंटों के हिरासत में रहने के बाद वह और उनके समर्थक थाने से बाहर आये और जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर गये जहां उन्होंने अपने समर्थकों को संबोंधित किया और धरने पर बैठ गये।

मीणा ने उन्हें बताया कि उन्होंने किले पर झंडा फहरा दिया लेकिन वो शिव मंदिर नहीं जा सके क्योंकि पुलिस ने उसे बंद कर रखा था।

सांसद द्वारा उठाई गई मांगों पर सरकार से लिखित आश्वासन की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग को जाम कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Meena hoisted tribal white flag at Ambagarh Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे