MP Ki Taja Khabar: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे

By राजेंद्र पाराशर | Updated: April 15, 2020 05:34 IST2020-04-15T05:34:46+5:302020-04-15T05:34:46+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का हम अक्षरश:पालन करेंगे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है.

MP Ki Taja Khabar: Shivraj Singh Chauhan said- We will win the war against Corona under the leadership of Prime Minister Modi | MP Ki Taja Khabar: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लाक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया हैं.

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे. मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है, उसके आधार पर रणनीति तय की जाएगी और उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं. वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं तथा दूरदर्शी नेता हैं. प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है. सारे देश और मध्य प्रदेश को, उन्होंने जो कोरोना को परास्त करने के लिए रास्ता दिखाया है, दिशा दिखाई है, उसी पर चलकर हम निश्चित रूप से जल्दी ही कोरोना को परास्त करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का हम अक्षरश:पालन करेंगे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है. चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लाक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि घोषित की जा रही गाइड लाइन के आधार पर मध्यप्रदेश में कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो रास्ता हमें दिखाया है, हम उसी रास्ते पर चलेंगे.

जनहित में लिया प्रधानमंत्री ने फैसला

लाक डाउन बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को दूरदर्शितापूर्ण बताते हुए कहा है कि दुर्घटना से देर भली, लाकडाउन बढ़ाए जाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला जनहित में है. उन्होंने पीएम मोदी के फैसले को दूरदर्शितापूर्ण बताते हुए कहा है कि दुर्घटना से देर भली, लाकडाउन बढ़ाए जाने का पीएम मोदी का फैसला जनहित में है. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की आज दुनिया कायल है. जैसा उन्होंने कहा कि थाना, तहसील और कस्बा तक की जानकारी ले रहे हैं. वास्तव में हम गौरवांवित हो रहे है, जब हमारा नेता कस्बे तक की जानकारी देश की जनता की रखता है.

दिग्विजय ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया हैं. दिग्विजय सिंह के इस धन्यवाद वाले ट्वीट के साथ ही प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. साथ ही कांग्रेस खेमे में हड़कंप सा मच गया हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोदी जी ने पहली बार दिहाड़ी मजदूरों के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्हें धन्यवाद. मोदीजी आपकी सरकार ने जो राहत पेकेज दिया है विशेष कर मुफ्त अनाज वितरण का उसे शीघ्र पालन कराएं. उसके वितरण में राशन कॉर्ड की बाध्यता ना हो. लाकडाउन में उन्हें मजदूरी कहां से मिलेगी?

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

लाक डाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने शराब दुकानें 20 अप्रैल तक प्रदेश में शराब दुकाने बंद रखने का फैसला लिया है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा आज आदेश भी जारी कर दिया. वाणिज्य कर विभाग के उप सचिव एस डी रिछारिया द्वारा जारी किए आदेश में कहा है कि 20 अप्रैल तक प्रदेश की सभी मदिरा और भांग की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में पहले से ही लाक डाउन के चलते शराब की दुकानें बंद रखे जाने का फैसला लिया जा चुका है. वहीं राज्य शासन की ओर से जारी एक नए आदेश में प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को 3 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Shivraj Singh Chauhan said- We will win the war against Corona under the leadership of Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे