MP Ki Taja Khabar: इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2850 हुई, अब तक 109 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 22, 2020 12:06 PM2020-05-22T12:06:35+5:302020-05-22T12:06:35+5:30

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। 

MP Ki Taja Khabar: In Indore, the number of infected has increased to 2850, so far 109 patients died | MP Ki Taja Khabar: इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2850 हुई, अब तक 109 मरीजों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 18 हजार को पार कर गई है।भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 6088 मामले सामने आए हैं, जबिक 148 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 76 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,774 से बढ़कर 2,850 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी 70 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय पुरुष की यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 109 पर पहुंच गयी है।

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज मधुमेह और अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर जिले में कोविड-19 के 1,280 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इस बीच, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि जिले में कोविड-19 से मरीजों की मृत्यु के सभी प्रकरणों की छानबीन की जाये और इसकी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाये। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के पिछले 24 घंटों में 6088 मामले सामने आए हैं, जबिक 148 लोगों की मौत हो गई है। कोविड-19 के अब कुल मामलों की संख्या एक लाख, 18 हजार, 447 पहुंच गई है, जिसमें से 66 हजार, 330 मामले अभी सक्रिय हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 48 हजार, 534 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक वायरस से 3583 लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: In Indore, the number of infected has increased to 2850, so far 109 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे