MP News: बुरहानपुर से उज्जैन पहुंचे जमातियों के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित, व्यापारी पर भी मामला दर्ज

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 4, 2020 20:15 IST2020-04-04T20:15:33+5:302020-04-04T20:15:33+5:30

लॉकडाउन में सीमा पार कर आए यह जमाती ग्राम देड़तलाई में खाद-बीज और कीटनाशक के स्थानीय व्यापारी अफसर बेग के यहां बिना कोई सूचना के रुके और उसकी सहायता से उज्जैन गए थे।

MP Ki Taja Khabar chowki incharge suspended in Ujjain from Burhanpur, case also registered on businessman | MP News: बुरहानपुर से उज्जैन पहुंचे जमातियों के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित, व्यापारी पर भी मामला दर्ज

MP News: बुरहानपुर से उज्जैन पहुंचे जमातियों के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित, व्यापारी पर भी मामला दर्ज

बुरहानपुर: लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से आए 11 जमातियों के उज्जैन जाने के मामले में एसपी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर देड़तलाई पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इन जमातियों को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश पहुंचाने वाले देड़तलाई के एक व्यापारी पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

एसपी भगवंतसिंह बिरदे ने बताया कि 29 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के परतवाड़ा से 40 दिवसीय जमात से भाग लेकर उज्जैन के 11 जमाती वापस लौटे थे। 

लॉकडाउन में सीमा पार कर आए यह जमाती ग्राम देड़तलाई में खाद-बीज और कीटनाशक के स्थानीय व्यापारी अफसर बेग के यहां बिना कोई सूचना के रुके और उसकी सहायता से उज्जैन गए थे। आरंभिक जांच के बाद देड़तलाई पुलिस चौकी प्रभारी परीविक्षाधीन उप निरीक्षक शशिकांत गौतम को निलंबित कर लाईन भेज दिया गया है। 

वहीं, खकनार पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर देड़तलाई के व्यापारी अफसर बेग पर भी मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नेपानगर एसडीओपी सखारामसिंह सेंगर को दी गई है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar chowki incharge suspended in Ujjain from Burhanpur, case also registered on businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे