मप्र मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से फर्जी समूहों पर कार्रवाई करने को कहा

By भाषा | Published: August 23, 2021 08:46 PM2021-08-23T20:46:02+5:302021-08-23T20:46:02+5:30

MP Human Rights Commission asks police to take action against fake groups | मप्र मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से फर्जी समूहों पर कार्रवाई करने को कहा

मप्र मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से फर्जी समूहों पर कार्रवाई करने को कहा

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (एमपीएचआरसी) ने सोमवार को ‘‘इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन’’ कहने वाली एक संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने और आठ अक्टूबर तक इस मामले में रिपोर्ट सौंपने के लिए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को कहा है। आयोग के जनसंपर्क अधिकारी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि जबलपुर निवासी एस. सी. बटालिया द्वारा इस तथाकथित आयोग की शिकायत के बाद एमपीएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने यह निर्देश दिया है। उन्होंने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि इस संस्था की जबलपुर इकाई ने अपनी कार्यकारिणी समिति की घोषणा करने के लिए एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी और यह मानवाधिकार आयोग के नाम का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त 2017 को एमपीएचआरसी ने मानवाधिकार आयोग के नाम के दुरुपयोग का संज्ञान लिया और प्रदेश के संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इस तरह के फर्जी आयोगों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Human Rights Commission asks police to take action against fake groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे