सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:44 IST2021-11-08T21:44:36+5:302021-11-08T21:44:36+5:30

MP Hanuman Beniwal demands CM to reduce VAT on petrol and diesel | सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की

सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की

जयपुर, आठ नवंबर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की सोमवार को मांग की।

इस संबंध में बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की दरें बहुत अधिक है।

बेनीवाल ने कहा कि गंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल और डीजल देश में सबसे ज्यादा महंगे दामों पर बेचे जा रहे है।

उन्होंने कहा कि ‘‘वृद्धि का सीधा प्रभाव महंगाई पर पड़ रहा है। राज्य सरकार को वैट कम करके जनता को तुरंत राहत पहुंचाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Hanuman Beniwal demands CM to reduce VAT on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे