मप्र सरकार खुर्शीद की विवादास्पद किताब पर प्रतिबंध लगाएगी: मिश्रा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 14:24 IST2021-11-12T14:24:36+5:302021-11-12T14:24:36+5:30

MP government will ban Khurshid's controversial book: Mishra | मप्र सरकार खुर्शीद की विवादास्पद किताब पर प्रतिबंध लगाएगी: मिश्रा

मप्र सरकार खुर्शीद की विवादास्पद किताब पर प्रतिबंध लगाएगी: मिश्रा

भोपाल, 12 नवंबर मध्य प्रदेश सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। इस किताब में उन्होंने कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी जिहादी समूहों से की है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ हम किताब पर कानूनी विशेषज्ञों की राय लेंगे और मध्य प्रदेश में इसे प्रतिबंधित कराएंगे।’’

उन्होंने अयोध्या फैसले पर किताब ‘‘ सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ को लेकर खुर्शीद पर निशाना साधा। इस किताब का विमोचन बुधवार को किया गया।

मिश्रा ने पुस्तक की विवादास्पद सामग्री को लेकर खुर्शीद की आलोचना की और पूर्व केंद्रीय मंत्री पर हिंदुत्व को निशाना बनाने और बहुसंख्यक समुदाय को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये लोग हिंदुत्व को निशाना बनाने और हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह’’, के बाद राहुल गांधी वहां (उस रास्ते पर) सबसे पहले गए । अब सलमान खुर्शीद उसी विचार को आगे बढ़ा रहे हैं।’’

मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पहले कहा था कि यह ‘‘महान भारत’’ नहीं बल्कि ‘‘ बदनाम भारत’’ (कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में) है, और अब उनकी पार्टी के सहयोगी खुर्शीद उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कथित तौर पर लिखा है कि साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के जैसा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government will ban Khurshid's controversial book: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे