मप्र : ट्रक-कार की भिडंत में एक परिवार के चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 25, 2021 13:40 IST2021-11-25T13:40:32+5:302021-11-25T13:40:32+5:30

MP: Four members of a family died in a truck-car collision | मप्र : ट्रक-कार की भिडंत में एक परिवार के चार लोगों की मौत

मप्र : ट्रक-कार की भिडंत में एक परिवार के चार लोगों की मौत

सतना (मप्र), 25 नवंबर मध्य प्रदेश के सतना जिले में ट्रक एवं कार की आमने-सामने की भिडंत में एक दंपति एवं उनके दो बच्चों की मौत हो गई।

यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जीत नगर इलाके में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमयानी रात में हुई।

मैहर की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हिमाली सोनी ने बताया कि इस हादसे में सत्यम उपाध्याय (41), पत्नी मनिका (38) और बेटी इशानी (10) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दंपति का बेटा स्नेह (8) बुरी तरह से घायल हो गया था, बृहस्पतिवार सुबह एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

सोनी ने कहा कि भिडंत से कार ट्रक में फंस गई और कुछ दूरी तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।

उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ, जब यह परिवार सतना से मैहर लौट रहा था। सत्यम की मैहर में मोबाइल की दुकान है।

सोनी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागकर पास में ही झाड़ियों में छिप गया था, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Four members of a family died in a truck-car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे