मध्य प्रदेश: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे कांग्रेस नेता कमल नाथ, लिया आशीर्वाद

By रुस्तम राणा | Published: February 13, 2023 09:40 PM2023-02-13T21:40:01+5:302023-02-13T21:56:19+5:30

धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बारे में पूछे जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाया। यही भारत का संविधान है।"

MP: Former CM Kamal Nath visits Bageshwar Dham, meets Pt Dhirendra Shastri | मध्य प्रदेश: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे कांग्रेस नेता कमल नाथ, लिया आशीर्वाद

मध्य प्रदेश: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे कांग्रेस नेता कमल नाथ, लिया आशीर्वाद

Highlightsपंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने के बाद कमल नाथ ने कहा, महाराज जी सभी को आशीर्वाद देते हैं और वे मुझे भी दिया धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर उन्होंने कहा, देश संविधान से चलता है13 फरवरी से 18 फरवरी तक हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है

छतरपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को बागेश्वर धाम का दौरा किया और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में 101 फीट से अधिक ऊंचाई का हनुमान मंदिर बनवाया है। मैं आज यहां राज्य की सुरक्षा की कामना हेतु भगवान हनुमान की पूजा करने आया था। आज मध्यप्रदेश में जो चुनौतियां हैं, आइए हम सब मिलकर इन चुनौतियों का सामना करें। महाराज जी सभी को आशीर्वाद देते हैं और वे मुझे भी आशीर्वाद देते हैं।”

धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाया। यही भारत का संविधान है।" यहां 13 फरवरी से 18 फरवरी तक हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 18 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगे। 

बता दें कि अपनी घर वापसी की मुहिम को लेकर धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस नेताओं के निशाने पर चुके हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रायपुर में हो रहे कार्यक्रम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से घर वापसी और धर्मांतरण की बात करते हुए एक बाबा रायपुर में दिखाई दे रहे हैं। सीएम ने यहां पूछा था कि अगर किसी मुसलमान या ईसाई की घर वापसी कराई जा रही है तो उसे किस वर्ण में रखा जा रहा है? उनकी शादी किस वर्ण में होगी?  

Web Title: MP: Former CM Kamal Nath visits Bageshwar Dham, meets Pt Dhirendra Shastri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kamal Nath