एमपी चुनाव 2018: राहुल गांधी की हां के बाद भी कटा इस उम्मीदवार का टिकट, बागी नेता ने उठाया बड़ा कदम

By मुकेश मिश्रा | Updated: November 8, 2018 15:54 IST2018-11-08T15:54:49+5:302018-11-08T15:54:49+5:30

टिकट ना मिलने से शुक्ला अपनी पार्टी से नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने पत्नी श्रीमती अंजली शुक्ला को निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में लड़ने का ऐलान कर दिया है।

MP Election: Congress cuts sanjay Shukla ticket even after Rahul Gandhi's yes | एमपी चुनाव 2018: राहुल गांधी की हां के बाद भी कटा इस उम्मीदवार का टिकट, बागी नेता ने उठाया बड़ा कदम

राहुल गांधी, फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के इंदौर के विधानसभा एक मे कांग्रेस पार्टी में बगावत हो गई है। टिकट ना मिलने से नाराज संजय शुक्ला और बागी नेता कमलेश खंडेलवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। संजय शुक्ला अपनी पत्नी श्रीमती अंजली संजय शुक्ला को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र से प्रीति गोलू अग्निहोत्री को उम्मीदवार बनाया है।

सूत्रों की माने तो संजय ने राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर विधानसभा 1 में अपनी दावेदारी राहुल के सामने दिखा दी थी, जिसमे राहुलगांधी ने उन्हें टिकट देने को हां भी किया था लेकिन टिकट के समय उनका नाम काट कर, विधानसभा 1 में प्रीति गोलू अग्निहोत्री को टिकट मिला।

टिकट ना मिलने से शुक्ला अपनी पार्टी से नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने पत्नी श्रीमती अंजली शुक्ला को निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में लड़ने का ऐलान कर दिया है। खुद भी निर्दलीय उम्मीदवार बनकर दे सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार को टक्कर

वही दूसरी और कमलेश खंडेलवाल का भी यही हाल है। वे फिर से अपनी ही पार्टी से नाराज दिख रहे है। जिसका कारण विधानसभा 1 से टिकट से जुड़ा है। खण्डेलवाल की इस क्षेत्र में बात की जाए तो खंडेलवाल इस विधानसभा से अच्छी तरह से वाकिफ है, जिन्होंने ने जनता के बीच रहकर अपनी पकड़ बनाई हुई है।

लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस इस चुनाव में भी उनका टिकट कांग्रेस पार्टी से काट गया। इस बार विधानसभा चुनाव में कमलेश खंडेलवाल भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए है।

English summary :
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2018: In Madhya Pradesh's Indore assembly, there is rebellion in the Congress party. Angered by not getting tickets despite of Congress president Rahul Gandhi agreement, Sanjay Shukla and Kamlesh Khandelwal have announced to contest Madhya Pradesh Assembly Elections 2018 independently.


Web Title: MP Election: Congress cuts sanjay Shukla ticket even after Rahul Gandhi's yes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे