MP Ki Taja Khabar, Coronavirus: इंदौर में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत, संक्रमण के 31 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: April 27, 2020 09:47 IST2020-04-27T09:40:31+5:302020-04-27T09:47:04+5:30

Coronavirus: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 60 हो गई है।

MP Coronavirus update 60 people dies in Indore 31 new cases found | MP Ki Taja Khabar, Coronavirus: इंदौर में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत, संक्रमण के 31 नए मामले आए सामने

इंदौर में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsइंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 पहुंच गई है, संक्रमण के 31 नए मामलेइंदौर में अब तक 1,207 संक्रमण के कुल मामले, 123 मरीज हो चुके हैं ठीक

इंदौर: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है। नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 60 पर पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि शहर में तीन कोरोना वायरस संक्रमित पुरुषों की पिछले दो दिन में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हुई। इनकी उम्र 55 से 67 वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), हृदय संबंधी रोग और अन्य पुरानी बीमारियां थीं।

सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 के 31 नये मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,176 से बढ़कर 1,207 पर पहुंच गयी है। इनमें से 123 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर सोमवार सुबह तक 4.97 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

Web Title: MP Coronavirus update 60 people dies in Indore 31 new cases found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे