मप्र उपचुनाव: सुबह दस बजे तक 11.50 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: November 3, 2020 11:15 IST2020-11-03T11:15:22+5:302020-11-03T11:15:22+5:30

MP by-election: 11.50 percent voting till 10 am | मप्र उपचुनाव: सुबह दस बजे तक 11.50 प्रतिशत मतदान

मप्र उपचुनाव: सुबह दस बजे तक 11.50 प्रतिशत मतदान

भोपाल, तीन नवंबर मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार सुबह दस बजे तक कुल 11.50 फीसदी मतदान हुआ है।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक कुल 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रदेश में सुबह दस बजे तक सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर 17.47 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान अनूपपुर सीट पर मात्र छह प्रतिशत हुआ।

इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शुरूआती दो घंटों के दौरान 15.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारी ने बताया कि मतदान का अंतिम घंटा कोरोना वायरस के मरीजों तथा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ तथा मतदान की शुरुआत से पहले मॉक पोलिंग के दौरान कहीं से भी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई।

अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उपचुनाव में सुरक्षा के लिये 19 जिलों में 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।

Web Title: MP by-election: 11.50 percent voting till 10 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे