लाइव न्यूज़ :

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे रही बसपा, 178 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 22, 2023 15:57 IST

मध्य प्रदेश में बसपा तीसरे नंबर की पार्टी हैं। बीते विधानसभा चुनावों में भाजपा को एमपी में 41.02 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 40.89 फीसदी वोट मिले थे। वहीं बसपा को 5.01 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे और उसके दो उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश मे जीजीपी के साथ गठबंधन कर एमपी में चुनाव लड़ रही है बसपा मध्य प्रदेश में बसपा, भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर की पार्टी हैंपिछले चुनाव में बसपा को 5.01 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे, पार्टी के दो उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी

लखनऊ: मध्य प्रदेश (एमपी) के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस भले ही आमने सामने के मुक़ाबले में हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी इस राज्य में अपनी तगड़ी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बसपा गठबंधन कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को हर सीट पर टक्कर दे रहा है। यही वजह है कि बसपा नेता यह दावा कर रहे कि इस चुनाव में बसपा बड़ी सफलता हासिल करने वाली है और दो दर्जन से अधिक सीटों पर बसपा गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।

बसपा एमपी में तीसरे नंबर की पार्टी  बसपा नेताओं के इस दावे को हवा में नहीं उठाया जा सकता। मध्य प्रदेश में बसपा तीसरे नंबर की पार्टी हैं। बीते विधानसभा चुनावों में भाजपा को एमपी में 41.02 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 40.89 फीसदी वोट मिले थे। वहीं बसपा को 5.01 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे और उसके दो उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी।

इस बार बसपा एमपी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। आदिवासी बहुल इलाकों में प्रभाव रखने वाली जीजीपी ने वर्ष 2003 में तीन सीटें हासिल की थी लेकिन उसके बाद उसके नेता दूसरी पार्टियों में पलायन कर गए।

बीते विधानसभा चुनाव में जीजीपी को 1.77% वोट मिले थे, लेकिन उसे किसी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी, लेकिन वोट प्रतिशत के हिसाब से उसने समाजवादी पार्टी (सपा) को पीछे छोड़ दिया था। सपा को बीते विधानसभा चुनावों में 1.30 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। अब चुनावी गठबंधन के तहत बसपा ने जीजीपी को 52 सीटें दी हैं. 178 सीटों पर बसपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

आकाश आनंद की देखरेख में बसपा लड़ रही चुनाव

कहा जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी में दलित और आदिवासी वोटबैंक को एकजुट कर कई सीटें हासिल की अपनी योजना के तहत ही जीजीपी से चुनावी गठबंधन किया है. मायावती की इस रणनीति से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि एमपी में बसपा का जनाधार रहा है, उसे हर चुनाव में छह से नौ फीसदी वोट मिलते रहे हैं।

बीते विधानसभा चुनावों में भी 65 सीटें पर बसपा के उम्मीदवार दूसरे या तीसरे नंबर पर रहे थे. वही जीजीपी ने भी दो दर्जन से अधिक सीटों पर दस हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. बसपा नेताओं का दावा है कि बसपा और जीजीपी के उम्मीदवारों के चलते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को कई सीटों पर चुनावी हार का सामना करना पड़ा था।

अब इस बार बसपा और जीजीपी का गठबंधन एमपी में सीधे कांग्रेस और भाजपा के सामने चुनौती खड़ी कर रहा है. मायावती के भतीजे आकाश आनंद जो पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हैं एमपी के चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. उनकी देखरेख में बसपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

 दलित और आदिवासी समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। अगले माह खुद मायावती मध्य प्रदेश में आठ रैलियां को संबोधित करने पहुंचेगी। बसपा नेताओं का दावा है कि बसपा और जीजीपी का गठबंधन एमपी में कई सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहा है।

यह गठबंधन एमपी में कई सीटों पर जीत हासिल करेगा और बसपा-जीजीपी गठबंधन को साथ लिए बिना मध्य प्रदेश में कोई भी दल (भाजपा या कांग्रेस) सरकार बनाने में सफल नहीं होगा।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावबीएसपीMadhya Pradeshमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें