मप्र : बुरहानपुर में कॉलेज में बुर्का पहनकर घुसा युवक, पकड़ा गया

By भाषा | Updated: September 16, 2021 22:57 IST2021-09-16T22:57:16+5:302021-09-16T22:57:16+5:30

MP: A young man wearing a burqa entered the college in Burhanpur, was caught | मप्र : बुरहानपुर में कॉलेज में बुर्का पहनकर घुसा युवक, पकड़ा गया

मप्र : बुरहानपुर में कॉलेज में बुर्का पहनकर घुसा युवक, पकड़ा गया

बुरहारनपुर (मप्र), 16 सितबंर मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में सेवासदन कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह 21 वर्षीय एक युवक कथित रूप से अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुर्का पहनकर घुस गया, जिसे मुस्तैद कॉलेज प्रशासन की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया।

कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि बुर्का पहनकर आए युवक की पहचान मोहसीन खान (21) के रूप में हुई है।‍ वह बुधवारा इलाके का रहने वाला है। उस पर भादंसं की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.‍ अनिल कापडिया ने दावा किया कि बुर्का पहनकर यह युवक अपनी‍ प्रेमिका से मिलने कॉलेज के अंदर जा रहा था, इस दौरान महिला प्राध्यापक पारीख को उसकी‍ हरकते अलग नजर आई और वह पकड़ा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: A young man wearing a burqa entered the college in Burhanpur, was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे