गोवा में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने मां पर किया हमला

By भाषा | Updated: November 18, 2021 12:19 IST2021-11-18T12:19:39+5:302021-11-18T12:19:39+5:30

Mother was attacked by mentally ill man in Goa | गोवा में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने मां पर किया हमला

गोवा में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने मां पर किया हमला

पणजी, 18 नवंबर दक्षिण गोवा जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने अपनी 85 वर्षीय मां पर कथित तौर पर मामूली विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया।

मडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को नवेलिम गांव में व्यक्ति के घर पर हुई, जिसके बाद महिला को गोवा सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के हाथ में चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी (49) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे राजकीय मनश्चिकित्सा एवं मानव व्यवहार संस्थान भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother was attacked by mentally ill man in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे