अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:34 IST2020-12-08T22:34:11+5:302020-12-08T22:34:11+5:30

Mother started voicing outside the hospital to sell a sick child | अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां

अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां

आगरा, आठ दिसंबर जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में मंगलवार को इलाज के लिये अपने बच्चे को भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही एक महिला वहां से उसे लेकर बाहर निकली और कथित तौर पर बच्चे को बेचने के लिये जोर-जोर से आवाज लगाने लगी।

उसकी इस हरकत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।

महिला के मुताबिक वह बेहद गरीब है और बच्चे को दौरे पड़ते हैं। उसने बताया कि उसका पति नशा करता है और उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं। उसने कहा कि वह बच्चा पाल नहीं पाएगी इसलिये उसे बेचना चाहती है।

मौके पर पहुंचे थाना एमएम गेट के निरीक्षक अवधेश अवस्थी ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का तीन वर्ष का एक और बच्चा है जिसे उसकी जेठानी पाल रही है। अवस्थी ने बताया कि महिला का यह दूसरा बच्चा डेढ़-दो महीने का है।

मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को फिर से इमरजेंसी में भर्ती कराया और उसका इलाज किया जा रहा है।

अवस्थी ने बताया कि महिला के परिजनों को भी बुलाया गया और महिला का भी इलाज करवाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother started voicing outside the hospital to sell a sick child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे