उप्र के बिजनौर में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

By भाषा | Updated: August 17, 2021 22:39 IST2021-08-17T22:39:43+5:302021-08-17T22:39:43+5:30

Mother son dies in road accident in Bijnor, UP | उप्र के बिजनौर में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

उप्र के बिजनौर में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाइक से मेले में प्रसाद चढाने जा रहे मां-बेटे के ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर जाने की घटना में दोनो की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार थाना हल्दौर के गांव नांगल निवासी विवेक(35) अपनी मां राधा देवी (62) को मंगलवार को बाइक से गंज मेले में प्रसाद चढाने ले जा रहा था तभी थाना हीमपुर के गांव चौकपुरी मे अचानक एक पेड़ टूटकर बाइक पर आ गिरा । उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मां-बेटे दोनो की मौत हो गयी, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने पीजीटी परीक्षा के दौरान हरियाणा निवासी सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को रूपए लेकर दो अभ्यर्थियो के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है ।उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान सोनू तथा मंजीत के रूप में की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother son dies in road accident in Bijnor, UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Radha Devi