केरल में मां ने नवजात की हत्या की, गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:55 IST2021-01-07T21:55:45+5:302021-01-07T21:55:45+5:30

केरल में मां ने नवजात की हत्या की, गिरफ्तार
कासारगोड (केरल), सात जनवरी केरल में 26 साल की एक महिला ने अपने नवजात शिशु की ईयरफोन के तार से गला दबाकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अभी दूसरे बच्चे के लिए तैयार नही थी ।
पुलिस ले बताया कि नवजात बच्ची महिला की दूसरी संतान थी ।
उन्होंने बताया कि बादियादुका गांव में हुई इस घटना के कई सप्ताह बाद चेदाक्कनम निवासी साहिना को बच्चे की हत्या करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
घटना वैसे 15 दिसंबर की है लेकिन महिला को अब गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले महिला हमेशा कहती रही कि उसे याद नहीं है कि क्या हुआ, लेकिन बाद में उसने अपराध स्वीकार किया।
महिला का कहना है कि पहले प्रसव के चार महीने के भीतर दूसरी बार गर्भवती होने के कारण उसने ऐसा किया।
लेकिन एर्नाकुलम में एक दुकान पर काम करने वाले महिला के पति का कहना है कि उसने दोबारा गर्भवती होने की बात उसे और उसके परिवार से छुपायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।