नोएडा (उप्र), 19 जुलाई बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था कि संकरी महतो तथा उसकी बेटी पूजा महतो शिकायतकर्ता के भाई को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।