27 दिन के शिशु की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:46 IST2021-12-13T22:46:48+5:302021-12-13T22:46:48+5:30

Mother arrested for killing 27-day-old baby: Police | 27 दिन के शिशु की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार : पुलिस

27 दिन के शिशु की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार : पुलिस

पथानामथिट्टा (केरल), 13 दिसंबर अपने 27 दिन के शिशु का सिर दीवार में मारकर उसकी हत्या करने के आरोप में यहां एक मां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि समय से पूर्व पैदा हुआ शिशु बीमार रहने के कारण लगातार रोता रहता था, जिससे परेशान होकर 21 वर्षीय मां ने यह कदम उठाया।

उसने बताया कि यह घटना नौ दिसंबर को हुई और शिशु को उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों को दिखाने के बाद बच्चे को वापस घर लाया गया, लेकिन इसके बाद दिन में बच्चे की हालत और खराब हो गई और उसे तालुक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद एक आश्रम चलाने वाले फादर जोजी थॉमस के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। महिला इस आश्रम के रसोईघर में काम करती है और अपने 45 वर्षीय प्रेमी के साथ रहती है।

शिशु का 10 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम होने के बाद चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि बच्चे के सिर पर चोट के निशान हैं। इसके बाद अधिकारी ने बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि महिला और उसके प्रेमी के बीच फोन के जरिए संपर्क हुआ था और उन्होंने आश्रम में साथ रहना शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि शिशु का पिता पहले से विवाहित था और महिला को इसकी जानकारी थी।

उसने बताया कि बाद में और पूछताछ से पता चला कि महिला ने स्वयं अपने बच्चे की हत्या की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother arrested for killing 27-day-old baby: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे