आम आदमी पार्टी में सबसे ईमानदार, देशभक्त नेता हैं : केजरीवाल
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:24 IST2021-11-29T19:24:25+5:302021-11-29T19:24:25+5:30

आम आदमी पार्टी में सबसे ईमानदार, देशभक्त नेता हैं : केजरीवाल
नयी दिल्ली, 29 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी में सबसे ईमानदार, समर्पित और देशभक्त नेता हैं।
इंडिया फैशन अवार्ड्स के दूसरे सीजन में आप विधायक राघव चड्ढा के ‘स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीतने के बाद केजरीवाल का यह बयान आया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पार्टी में सबसे ईमानदार, सर्वाधिक समर्पित और सर्वाधिक देशभक्त नेता हैं। अब हमारे पास सबसे स्टाइलिश (नेता) भी हैं। बधाई हो राघव चड्ढा। ’’
भारतीय जनता पार्टी की नेता मेनका गांधी ने यहां एक कार्यक्रम में राजेंद्र नगर से विधायक चड्ढा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
चड्ढा के कार्यालय ने एक संदेश में कहा कि इंडिया फैशन अवार्ड्स का दूसरा सीजन फैशन उद्योग में नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।