असम की मस्जिद समितियों ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज नहीं

By भाषा | Published: May 11, 2021 05:01 PM2021-05-11T17:01:43+5:302021-05-11T17:01:43+5:30

Mosque committees of Assam say, no mosque Eid in mosque due to Kovid-19 epidemic | असम की मस्जिद समितियों ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज नहीं

असम की मस्जिद समितियों ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज नहीं

(नमाज अता की जगह नमाज अदा करते हुए)

गुवाहाटी, 11 मई असम में मस्जिद समितियों ने फैसला किया है कि कोविड-19 महामारी और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के मद्देनजर आगामी ईद-उल-फितर उत्सव के दौरान मस्जिद परिसरों में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।

मस्जिद के इमामों ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही इबादत करने और उत्सव मनाने को कहा है।

बुरहा जामा मस्जिद समिति के एक पदाधिकारी ने गुवाहाटी में कहा कि मस्जिदों या ईदगाह में पारंपरिक रूप से ईद पर होने वाली सामूहिक नमाज नहीं होगी। कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों की वजह से लोगों के हाथ मिलाने और गले मिलने पर भी पाबंदी होगी।

पदाधिकारी ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों के लिये सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक मस्जिदों या ईदगाह में सिर्फ पांच लोगों के जमा होने की इजाजत है।

उन्होंने बताया कि ज्यादा भीड़ से बचने और भीड़ प्रबंधन के लिये अधिकतर मस्जिद समितियों ने पिछले साल महामारी के बाद से ही मस्जिदों के दरवाजों को बंद रखा है।

उन्होंने कहा कि मौलाना समेत सिर्फ पांच लोग और वहां काम करने वाले ही मस्जिद परिसर में इस त्योहार पर नमाज अदा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mosque committees of Assam say, no mosque Eid in mosque due to Kovid-19 epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे