MP: मुरैना में ट्रैक्टर-जीप की भीषण टक्कर से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 21, 2018 09:38 AM2018-06-21T09:38:12+5:302018-06-21T15:06:44+5:30

मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Morena Road Accident: 12 dead and 9 injured in a jeep and tractor accident in morena madhya pradesh | MP: मुरैना में ट्रैक्टर-जीप की भीषण टक्कर से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत

MP: मुरैना में ट्रैक्टर-जीप की भीषण टक्कर से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत

मुरैना, 21 जून (मुकेश मिश्रा): चंबल नदी से रेत का अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जीप में टक्कर मार दी जिससे 15 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जिनमें 8 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। वहीं घायलों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं जिनको मुरैना - ग्वालियर के अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना मुरैना के स्टैशन रोड थाना क्षेत्र के  गंजरामपुर  गांव के मोड पर आज सुबह 6 बजे की अंबाह रोड की है।

पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुँचा और शव निकाला गया, स्थानीय लोगो का आरोप है कि अगर राहत बचाव का काम समय पर शुरू हो जाता तो कुछ लोगो की जान बचाई जा सकती थी। दरअसल आज सुबह ग्वालियर जिला के उटीला थाना क्षेत्र  के बडेरा गांव से एक ही परिवार के लगभग 20  लोग जीप में बैठकर मुरैना के घुरघान गांव मे रिश्तेदार की मौत पर फेरा करने जा रहे थे। जैसे ही मुरैना के थाना स्टैशन रोड के अंबाह रोड पर गंजरामपुर के मोड पर पहुंचे वैसे ही गांव  की तरफ से आ रहे एक अवैध रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली ने जीप में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप दोनों बाहन आपस में घुस गए। इसमे घटना स्थल पर ही दस लोगो की मौत हो गयी और दो लोगो की अस्पताल में मौत हो गई ,राहगीरों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी तब पुलिस वहां पहुंची ओर शवों को पी एम हाऊस पहुंचाया तथा घायलो को अस्पताल भेजा ।घटना  एसपी बल सहित मौके पर पहुंचे और गाडी में फंसी चार डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।

घटना के बाद सूबे स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।  गौरतलब है कि चम्बल नदी से रेत का अवैध परिवहन किया जाता है , यह रेत माफिया तेज रफ़्तार से निकलते है जिसके चलते आये दिन हादसे होते रहते है। वही रेत  परिवहन को रोकने पर एसपी और मंत्री का कहना है कि जल्द ही रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाई जाएगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Morena Road Accident: 12 dead and 9 injured in a jeep and tractor accident in morena madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे