महाराष्ट्र के ठाणे में ‘ताउते’ से दो हजार से अधिक घर एवं 363 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:18 IST2021-05-21T22:18:10+5:302021-05-21T22:18:10+5:30

More than two thousand houses and 363 hectare crop damaged by 'toute' in Thane, Maharashtra | महाराष्ट्र के ठाणे में ‘ताउते’ से दो हजार से अधिक घर एवं 363 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त

महाराष्ट्र के ठाणे में ‘ताउते’ से दो हजार से अधिक घर एवं 363 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त

ठाणे, 21 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में इस हफ्ते के शुरू में आये ‘ताउते’ चक्रवात के कारण 2100 घर क्षतिग्रस्त हो गये जबकि 363 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल भी नष्ट हो गयी । ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

नरवेकर ने बताया कि 25 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिनमें से 22 पक्के मकान थे । इनमें से अधिकतर अम्बरनाथ शहर में थे ।

उन्होंने बताया, ''ताउते के कारण कुल 2,103 घर कम से कम 15 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हुये हैं और कुल क्षति करीब 1.27 करोड़ रुपये की है । इसके अलाव मवेशियों के 18 शेड क्षतिग्रस्त हुये हैं ।''

अधिकारी ने बताया कि जिले में 363 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल को चक्रवात के कारण नुकसान पहुंचा है और इसके लिये मुआवजा 65 लाख रुपये होगा ।

इस बीच महाराष्ट्र बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पालघर जिले में 3.74 लाख उपभोक्ता चक्रवात ‘ताउते’ के कारण प्रभावित हुये हैं ।

प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री नितिन राउत ने अधिकारियों से जितनी जल्दी हो सके इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति को बहाल करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than two thousand houses and 363 hectare crop damaged by 'toute' in Thane, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे