कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:15 IST2021-03-28T20:15:54+5:302021-03-28T20:15:54+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले
बेंगलुरु, 28 मार्च कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9.87 लाख हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि महामारी से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,504 पर पहुंच गई।
रविवार को संक्रमण के 3,082 नए मामले सामने आए जिनमें से 2,004 मामले अकेले बेंगलुरु (शहरी) क्षेत्र के हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 9,87,012 मामले सामने आ चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार अब तक 12,504 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,51,452 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 23,037 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।