विज्ञान से संबंधित मंत्रालयों के लिए बजट में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटन

By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:18 IST2021-02-01T18:18:18+5:302021-02-01T18:18:18+5:30

More than Rs 15,000 crore allocation in budget for science related ministries | विज्ञान से संबंधित मंत्रालयों के लिए बजट में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटन

विज्ञान से संबंधित मंत्रालयों के लिए बजट में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटन

नयी दिल्ली, एक फरवरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को 2021-22 के बजट में 14,793.66 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को अलग से 1897.13 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को 2021-22 के बजट में 6,067.39 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जबकि जैवप्रौद्योगिकी विभाग को 3,502.37 करोड़ रुपये और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) को 5,224.27 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को 14,473.66 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था लेकिन इसे संशोधित कर 11,551.86 करोड़ रुपये कर दिया गया। पिछले वित्त वर्ष में यह आवंटन 12,637.43 करोड़ रुपये था।

सरकार ने देश के 42 शहरी केंद्रों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2,217 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। बजट में जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आवंटन में 10 करोड़ रुपये की कमी की गयी है, वहीं प्रोजेक्ट टाइगर में 50 करोड़ रुपये की कमी की गयी है। हालांकि राष्ट्रीय तट मिशन का बजट मौजूदा वित्त वर्ष से लगभग दोगुना करके 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

बजट में पर्यावरण मंत्रालय के लिए 2869.93 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जिसमें से 470 करोड़ रुपये प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवंटित किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than Rs 15,000 crore allocation in budget for science related ministries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे