टीका उत्सव के दौरान तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

By भाषा | Published: April 15, 2021 01:17 PM2021-04-15T13:17:48+5:302021-04-15T13:17:48+5:30

More than one crore vaccines were administered in three states during Tika Utsav | टीका उत्सव के दौरान तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

टीका उत्सव के दौरान तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चार दिवसीय 'टीका उत्सव' के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं।

मंत्रालय ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक चले ‘उत्सव’ के दौरान 11 अप्रैल को टीके की 29,33,418 और 12 अप्रैल को 40,04,521 खुराकें दी गईं। इसी तरह, 13 अप्रैल को 26,46,528 और 14 अप्रैल को 33,13,848 खुराकें दी गईं।

मंत्रालय ने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान देश भर में कुल मिलाकर टीकों की 1,28,98,314 खुराकें दी गईं। तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। इनमें महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) और उत्तर प्रदेश (1,00,17,650) शामिल हैं।

भारत में संवेदनशील वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने के लिये प्रयास तेज किये गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान निजी और सार्वजनिक कार्यस्थलों पर कई कार्यस्थल टीकाकरण केन्द्र (सीवीसी)संचालित किये गए।

टीका उत्सव के दौरान एक दिन में औसतन 45 हजार केन्द्रों का संचालन किया गया। पहले दिन 63,800, दूसरे दिन 71,000, तीसरे दिन 67,893 और चौथे दिन 69,974 केन्द्र संचालित किये गए।

‘टीका उत्सव’ के पहले दिन रविवार को रात आठ बजे तक 27 लाख से अधिक टीके लगाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than one crore vaccines were administered in three states during Tika Utsav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे