देश भर में नीट के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल

By भाषा | Updated: September 13, 2021 00:29 IST2021-09-13T00:29:02+5:302021-09-13T00:29:02+5:30

More than 95 percent students appeared for NEET at 3800 exam centers across the country | देश भर में नीट के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल

देश भर में नीट के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल

नयी दिल्ली, 12 सितंबर मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए देश भर के 3800 से अधिक केंद्रों पर रविवार को आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच 85 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।’’

इस साल जिन 13 भाषाओं में परीक्षा हुई उनमें हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी शामिल हैं। भाषाओं में पंजाबी और मलयालम नए जोड़े गए।

गौरतलब है कि पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत में भी एक-एक केंद्र पर आयोजित की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 95 percent students appeared for NEET at 3800 exam centers across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे