म्यांमार के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री समेत 9000 से वहां के अधिक नागरिकों ने मिजोरम मे शरण ली

By भाषा | Updated: June 15, 2021 19:37 IST2021-06-15T19:37:33+5:302021-06-15T19:37:33+5:30

More than 9000 citizens took refuge in Mizoram including the Chief Minister of Chin province of Myanmar | म्यांमार के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री समेत 9000 से वहां के अधिक नागरिकों ने मिजोरम मे शरण ली

म्यांमार के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री समेत 9000 से वहां के अधिक नागरिकों ने मिजोरम मे शरण ली

आइजोल, 15 जून म्यामांर में फरवरी के सैन्य तख्तापलट के बाद वहां के चिन प्रांत के मुख्यमंत्री सलाई लियान लुआइ समेत 9,247 लोगों ने मिजोरम में शरण ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ चिन प्रांत के मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सोमवार रात को चंफाई शहर में पहुंचे। ’’ उन्होंने कहा कि लुआई समेत आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी के 24 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने मिजोरम के अलग अलग हिस्सों में शरण ली है।

पश्चिमी म्यांमार का प्रांत चिन मिजोरम की पश्चिमी सीमा से सटा है। अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के इन नागरिकों स्थानीय लोगों ने आश्रय दिया है और कई नागरिक संगठन एवं छात्र संगठन भी उनके रहने एवं खाने-पीने का प्रबंध कर रहे हैं।

राज्य में जिन लोगों ने शरण ली है वे चिन समुदाय से हैं । चिन समुदाय जो के नाम से भी जाना जाता है। उनका मिजोरम के मिजो समुदाय के साथ पूर्वजों का रिश्ता है।

मिजोरम पुलिस के अपराध जांच शाखा के आंकड़े के अनुसार राज्य के दस जिलों में म्यांमार के कम से कम 9,247 लोग ठहरे हुए हैं और उनमें से सबसे अधिक 4156 चंफाई में हैं।

इसी बीच, असम राइफल्स के सूत्रों ने बताया कि कई मौकों पर म्यांमार के नागरिकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उनमें कई को वापस भेज दिया जाता है और कई अन्य मार्गों से घुस जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 9000 citizens took refuge in Mizoram including the Chief Minister of Chin province of Myanmar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे