जालसाजी में संलिप्त गिरोह के 870 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:02 IST2021-06-26T18:02:02+5:302021-06-26T18:02:02+5:30

More than 870 mobile phones of gang involved in forgery seized | जालसाजी में संलिप्त गिरोह के 870 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त

जालसाजी में संलिप्त गिरोह के 870 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त

नयी दिल्ली, 26 जून चार राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से साइबर अपराध में संलिप्त एक गिरोह के सदस्यों के पास से 86 लाख रुपये मूल्य के 870 से ज्यादा नए मोबाइल फोन जब्त किए गए।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा इकाई एफकार्ड की पहल के बाद साइबर अपराध नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की गयी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लगातार प्रयासों की बदौलत धोखाधड़ी करने वाले इस नेटवर्क का पता लगाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि एफकॉर्ड द्वारा शुरू एक ऐप साइबर सेफ के जरिए सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस की छानबीन में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके पास से 86 लाख रुपये के 872 मोबाइल फोन तथा 15.15 लाख रुपये नकदी जब्त की गयी।

एफ2पी (फोन से धोखाधड़ी) नेटवर्क से अब तक 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य के 1100 मोबाइल फोन और करीब 25 लाख रुपये नकदी जब्त की गयी है और कम से कम 25 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

एफकार्ड द्वारा विकसित ऐप साइबरसेफ अगस्त 2019 से संचालित हो रहा है। यह 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में थानों समेत कानून लागू करने वाली 3,000 एजेंसियों के साथ वित्तीय कंपनियों से जुड़ा है। जैसे ही कोई व्यक्ति जालसाजी की सूचना पुलिस को देता है साइबरसेफ पर इसकी सूचना दी जाती है और धन के लेन-देन के बारे में सूचित किया जाता है। इस ऐप पर अब तक 65,000 जालसाजी की सूचना दी गयी है और जालसाजों के 55,000 फोन नंबर और हजारों बैंक खाकों की पहचान की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 870 mobile phones of gang involved in forgery seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे